राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर “पंकज पंत” ने दिलाई नमामि गंगे से संबंधित छात्रों, छात्राओं को नमामि गंगे की शपथ।

ऋषिकेश दिनांक 16 मार्च 2021_
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश में आज प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत के द्वारा नमामि गंगे से संबंधित छात्र छात्राओं को नमामि गंगे की शपथ दिलाई गई ,
इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि विश्व का इतिहास इस बात का साक्षी है कि यदि किसी देश में यदि जल स्रोतों का ध्यान नहीं रखा गया तो उस देश में अकारण ही रेगिस्तान नजर आने लगता है
आज की युवा पीढ़ी इस भयावह स्थिति को समझने मी और इससे निपटने में सक्षम है क्योंकि कोई भी कार्यक्रम कुछ ना कुछ सिखा कर जाता है और हम सबको जीवनदायिनी गंगा और उससे संबंधित सभी जल स्रोतों का ध्यान रखना अति आवश्यक है।


इस मौके पर नमामि गंगे कार्यक्रम के महाविद्यालय नोडल अधिकारी आर.के. भट्ट ने कहा कि गंगा की निर्मल धारा हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है, इसलिए इस निर्मल धारा को निर्मल करने हेतु सबको मिलजुल कर के और सब के सहयोग से निर्मल बनाए रखना है।