रेलवे विकास निगम के अंडरटेकिंग कार्यरत कंपनियों द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन

ऋषिकेश,गुरुवार को रेलवे विकास निगम के अंडरटेकिंग कार्यरत कंपनियों द्वारा रेलवे विकास निगम के कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आगाज किया ।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ओवरलोडिंग माल रिसीव करना और जो स्थानीय ट्रांसपोर्टरों एवं वाहन स्वामियों का 80% परसेंट हक है उसको अनदेखा करना, बाहरी राज्यों से आने वाले ओवरलोडिंग वाहनों को कंपनियों द्वारा रिसीव करना,रेलवे विकास निगम में जितनी भी कार्यरत कंपनियां हैं सारी कंपनियां क्षेत्रीय वाहनों की अपेक्षा बाहर से कार्य के लिए वाहनों को हायर कर रही है।इससे स्थानीय ट्रांसपोर्टरों का एवं स्थानीय वाहन स्वामियों का पूर्णता कार्य खत्म हो चुका है जिसकी जिम्मेदार रेलवे विकास निगम के अंडरटेकिंग कार्यरत कंपनियां हैं ।

उनका कहना है कि आज सारी कंपनियों ने बाहरी प्रदेशों से बल्कर 10 चक्का 12 चक्का अपनी साइटों पर हायर कर रखी है जिससे स्थानीय वाहन स्वामियों का एवं स्थानीय ट्रांसपोर्टरों का पूर्णतया कार्य खत्म हो चुका है। स्थानीय वाहन स्वामियों का कहना है कि इन प्रोजेक्टों में इनके जमीन- जंगल आदि खत्म हुई और बेनिफिट्स बाहर के ट्रांसपोर्टर एवं बाहर के वाहन स्वामी ले रहे हैं ।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि रेलवे विकास निगम अपने अंडरटेकिंग जितनी भी कंपनियां हैं इनको इस विषय पर अवगत नहीं कराती है तो हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा साथ ही यदि रेलवे विकास निगम इस विषय पर वाहन स्वामियों एवं ट्रांसपोर्टरों के हित में संज्ञान नहीं लेती है तो सारे वाहन स्वामी एवं ट्रांसपोर्ट उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहेंगे।

आंदोलन में अग्रिम भूमिका में हिल ट्रक ट्रांसपोर्ट महासंघ, गढ़वाल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन,चमोली यूनियन,सीमांत सहकारी संघ,
पंच केदार यूनियन,पंचेश्वर यूनियन,भिलंगना यूनियन
जय काशी विश्वनाथ यूनियन, देवभूमि देहरादून,गढ़वाल ट्रक टिप्पर ऑनर्स,बिल्डिंग मटेरियल ट्रेडर्स एवं समस्त वाहन स्वामी एवं ट्रांसपोर्ट शामिल हैं ।

धरना प्रदर्शन में गढ़वाल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा,ऋषिकेश ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जगमोहन सकलानी, गढ़वाल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के सचिव जयेन्द्र रमोला, हिलट्रक ट्रांसपोर्ट महासंघ के अध्यक्ष कृष्ण बडोनी,मनोज ध्यानी ,अरविंद सकलानी,सुभाष उनियाल,नीरज चौधरी,सुशील मलिक ,सुरेंद्र बुटोला ,शक्ति सेमवाल,दीपक बिष्ट,माल दत्त जोशी,संतोष पाथरी,कुलदीप बहुगुणा, रितेश,अमर सिंह रावत,महेश कलूड़ा ज्योतसिंह पडियार, अजय ,हरिश मोहन रतूड़ी, विनोद,विकास चौहान,पप्पू कलुडा,विवेक नौटियाल,अनिल डबराल,रोशन कौशिक,विक्रम मोहन कोठारी,महेश डंग ,एवं समस्त वाहन स्वामी और ट्रांसपोर्टर शामिल थे।