News

एसएसपी हरिद्वार द्वारा उत्तराखंड लॉकपर्व हरेला कार्यक्रम पर पुलिस लाईन में वृक्षारोपण

हरिद्वार/ उत्तराखंड लॉकपर्व हरेला कार्यक्रम पर पुलिस लाइन हरिद्वार में एसएसपी संथिल अवूदई कृष्ण राज द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस दोरान पुलिस लाइन में 100 वृक्ष आम, लीची, निम्बू आदि फलदार तथा छायादार वृक्ष लगाए गए तथा जनपद क कार्यालयों कोतवाली तथा थानां में लगभग 500 फलदार व छायादार वृक्ष रोपित किए गए। इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि आज क समय में अपने पर्यावरण का बचाने हेतु सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिये कि ‘प्रत्यक माह एक वृक्ष अवश्य रोपित करें’, जिससे कि पर्यावरण का हम स्वस्थ्य तथा सुरक्षित रख सके। साथ ही श्रीमती सुधा सेंथिल धर्मपत्नी संधिल अवूदई कृष्ण राज द्वारा पुलिस परिवारजनों को अपन घरों पर रोपित करने हेतू हर्बल प्लांट के कई प्रकार के पोध वितरित किये गए। एसएसपी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस से लेकर आज हरला पर्व तक हरिद्वार पुलिस’ द्वारा अलग अलग थाना कार्यालयों एवं पुलिस लाइन परिसर में कुल 6729 पोधे रोपित किये गए हैं। आज हरेला पर्व में पुलिस लाइन में वृक्षारापण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन , नगर , यातायात ‘बुगावाला तथा पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्तिथ रहे।