राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में दुर्लभ प्रजाति के कमल के पौधे रोपित किए गए

ऋषिकेश/राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून उत्तराखण्ड में आज दुर्लभ प्रजाति के कमल के पौधे रोपित किए गए । जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य राजीव लोचन सिंह ने बताया कि राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में हर्बल वाटिका, नक्षत्र वाटिका, नवग्रह वाटिका उद्यान में विभिन्न विलुप्त होती जलीय प्रजातियो के वृक्षों एवं पौधों को लगाया जाएगा । जिसके क्रम में आज वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी एवं वरिष्ठ समाज सेवी ज्योति प्रसाद बड़थ्वाल के करकमलों से जलीय प्रजाति के कमल का रोपण किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजीव लोचन सिंह, पेड़ बाबा सी एन मिश्रा, हरेंद्र राणा,मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, विनोद पंवार , मनोज शर्मा सहित विद्यालय के अन्य साथियों ने शिरकत की ।