News

पीएम मोदी ताउते से हुए नुकसान का जायजा लेने गजरात पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में चक्रवाती तूफान ताउते के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कई प्रभावित इलाकों और निकटवर्ती केंद्रशासित क्षेत्र दीव का हवाई निरीक्षण किया और 1000 करोड़ रूपए की फौरो सहायता की घोषणा की।

उन्होंने गुजरात समेत अन्य प्रभावित गज्यों के प्रतीको के लिए दो- दो लाख और गम्भीर घायलों के लिए 50-50 हजार रूपए की सहायता देने की भी घोषणा की। मोदी वायु सेना के विमान से भावनगर पहुंचे और कहां से हेलिकॉप्टर में बैठ कर हवाई निरीक्षण किया।

उन्होंने सर्वाधिक प्रभावित जिलों अमरेली के जाफराबाद तालुका, भावनगर के महुआ और गिर सोमनाथ के उना तथा दीव का हवाई दौरा किया। उनके साथ मख्यमंत्री विजय रूपाणी भी उपस्थित थे। इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद में मुख्यमंत्री रूपाणी और राज्य के वरिष्ठ सचिवों के साथ एक राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा बैठक भी की ।आधिकारिक सूचना अनुसार उन्होंने गुजरात में गहत कार्यों के लिए तत्काल 1000 करोड़ रूपए की केंद्रीय वित्तीय सहायता की घोषणा की।केंद्र सरकार नुकसान का और व्यापक जायजा लेने के लिए एक मंत्रियों की एक टीम को भी राज्य में भेजेगी और उसे बाद और सहायता जाएगी।

मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार इस मुश्किल समयमें राज्य सरकार के साथ नजदीकी के साथ काम करेगी और प्रभावित क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के पुनर्निर्माण और फिर से बहाली के लिए हर सम्भव सहायता देगी।