प्रधानमंत्री के “राष्ट्रीय स्वच्छता केन्द्र” उदघाटन मे स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरी इंटर कालेज हरिपुरकला के छात्रो ने किया आनलाइन प्रतिभाग
हरिद्वार, (संजय राजपूत)। भारत के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने देश को ” राष्ट्रीय सवचछता केन्द्र ” को आज देश को सौंपा। इस सुअवसर पर स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरी राजकीय इंटर कालेज हरिपुरकला देहरादून के छात्रो ने कार्यक्रम में आनलाइन प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा अजय शेखर बहुगुणा ने बताया कि भारत छोड़ो आन्दोलन द्वितीय विश्वयुद्ध के समय आज ही के दिन 8 अगस्त १९४२ को आरम्भ किया गया था। इस आन्दोलन का लक्ष्य भारत से ब्रिटिश साम्राज्य को भारत से खदेड़ना था। यहआंदोलन महात्मा गांधी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मुम्बई अधिवेशन में शुरू किया गया था। यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान विश्वविख्यात काकोरी काण्ड के ठीक सत्रह साल बाद ९,अगस्त सन 1942 को गांधीजी के आह्वान पर समूचे देश में एक साथ आरम्भ हुआ। यह भारत को तुरन्त आजाद करने के लिये अंग्रेजी शासन के विरुद्ध एक सविनय अवज्ञा आन्दोलन था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज शनिवार को दिल्ली में राजघाट के समीप स्थित राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र’ का उद्घाटन किया । महात्मा गांधी को समर्पित राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र की प्रधानमंत्री ने सबसे पहले घोषणा 10 अप्रैल 2017 को गांधीजी के चम्पारण सत्याग्रह’ के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर की थी । यह स्वच्छ भारत मिशन पर एक परस्पर संवादात्मक (इंटरैक्टिव) अनुभव केंद्र होगा। आरएसके पहुंचने के बाद
प्रधानमंत्री ने वहां स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और केंद्र का अवलोकन किया। आरएसके में स्थित सभागार में प्रधानमंत्री ने दर्शक 360 डिग्री’ का अनूठा ऑडियो-विजुअल कार्यक्रम देखा, जिसमें भारत की स्वच्छता की कहानी यानी दुनिया के इतिहास में लोगों की आदतों में बदलाव लाने वाले सबसे बड़े अभियान की यात्रा दिखाई गई है। छात्रों ने प्रधानमंत्री मोदी जी के राष्ट्रीय सवचछता केन्द्र उदघाटन कार्यक्रम में आन-लाइन प्रतिभाग में अतयंत रूचि ली। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा अजय शेखर बहुगुणा सहित राजपाल सिंह धमांदा, अशोक कुमार मीनाक्षी अमोली, रीता गुरानी व अन्य शिक्षक कर्मचारियों ने आन-लाइन कार्यक्रम में शिरकत कर “भारत छोड़ो आन्दोलन” के सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।