News

PNB घोटाला: ये कांग्रेस का पाप है- सीतारमण

पंजाब नेशनल बैंक के 11 हजार करोड़ से ज्यादा के महाघोटाले में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच शनिवार को भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. कांग्रेस ने जहां एक बार फिर इस घोटाले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया, तो वहीं बीजेपी ने इसे यूपीए सरकार का घोटाला बताकर बचाव किया.

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पहले घोटाले के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया तो जवाब देने के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोर्चा संभाल लिया. सिब्बल के आरोपों पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने दावा किया कि ये घोटाला यूपीए के समय हुआ था. उन्होंने कांग्रेस पर देश को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है.