अवैध नशा तस्करी के विरुद्ध पुलिस ने किया 22 किलो 500 ग्राम अवैध भांग पत्ती के साथ युवक को गिरफ्तार

ऋषिकेश दिनांक 17 मार्च 2020_
ऋषिकेश पुलिस ने अवैध नशा तस्करी के विरुद्ध चैकिंग के दौरान 1 व्यक्ति 22 किलो 500 ग्राम भांग पत्ती के साथ गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि पुलिस द्वारा पिछले कुछ महीनों से जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब, चरस, गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

उक्त अभियान के अंतर्गत पुलिस की गठित टीम द्वारा पुराने रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति “सूरज पुत्र चंद्र बहादुर उम्र 26 वर्ष” निवासी मोहल्ला रामगढ़ श्मशान घाट खड़खड़ी थाना कोतवाली (हरिद्वार) को दो बैग के साथ रोककर चेक किया तो उसके पास अवैध 22 किलो 500 ग्राम भांग पत्ती बरामद हुई।
अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।