*अवैध नशा तस्करी के विरुद्ध अभियान में पुलिस ने किया 20 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार।*

ऋषिकेश दिनांक 07 अप्रैल 2021_
अवैध नशा तस्करी के विरुद्ध चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
जनपद को नशा मुक्त करने को पुलिस का नशा विरोधी अभियान लगातार जारी है।
अभियान के अंतर्गत गठित टीम द्वारा कल शाम को शहीद विकास गुरंग शहीद द्वार गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश पर चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति बलवंत सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री अमर सिंह उम्र 67 वर्ष निवासी रूसा फार्म निकट शहीद विकास गुरुद्वारा श्यामपुर ऋषिकेश को रोक कर चेक किया तो को उसके पास अवैध 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई।


अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।