News

*कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने दिखाई सख्ती / 22 ऑटो किए सीज, समय अनुसार दुकाने ना खोलने पर भी की जाएगी कड़ी कार्यवाही।*

ऋषिकेश दिनांक 09 मई 2021_
कोविड-19 के दौरान जारी “कोविड कर्फ्यू” के नियमों का उल्लंघन करने पर समय 11:00 बजे तक पुलिस ने 22(बाईस) आटो सीज किए हैं।
ज्ञात हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा कोविड-19 के दौरान जारी “कोविड कर्फ्यू” कड़ाई से पालन कराने हेतु आदेशित किया गया है।
जिसके अनुपालन मैं ऋषिकेश पुलिस द्वारा आज प्रातः समय 8:00 बजे से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश कर्मचारी गणों एवं चीता मोबाइल को साथ लेकर ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत *कोविड-19 के दौरान जारी “कोविड कर्फ्यू” का कढ़ाई से पालन करवाया गया। साथ ही सुनिश्चित करवाया गया की नियमों के अनुरूप ही दुकानें खुली हैं या नहीं।


नियम के अनुसार कोविड कर्फ्यू” के दौरान समय 11:00 बजे तक नियमों का उल्लंघन करने व अनावश्यक रूप से घूमने वाले 22 (बाईस) आटो चालकों के वाहनों को सीज किया गया है। समस्त चेकिंग पॉइंट पर सख्ताई से चेकिंग की जा रही है।
ऋषिकेश क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर पॉइंट बनाकर सख्ती से चेकिंग की जा रही है। तथा नियमों का पालन करवाया जा रहा है।