राजकीय महाविद्यालय रायपुर के राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा हमारा संविधान विषय पर ऑनलाइन क्विज आयोजित
देहरादून,(संजय राजपूत)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता (रायपुर) देहरादून के राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा हमारा संविधान विषय पर एक ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया जिसमें 43 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।इसमें भारतीय संविधान की पृष्ठभूमि ,निर्माण प्रक्रिया और शासन के अंगो पर छात्र-छात्राओं के ज्ञान को परखा गया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुमित गुसाईं ,बी ए प्रथम वर्ष,द्वितीय स्थान सुनील , बी ए प्रथम वर्ष एवम तृतीय स्थान राहुल सिंह बी ए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया।60 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ई- सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सतपाल सिंह साहनी ने कहा कि संविधान का ज्ञान न केवल लोकतांत्रिक संस्थाओं में हमारी निष्ठा को मजबूत करता है बल्कि हमे एक अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित करता है।संविधान राजनीतिक तंत्र के गठन की ही जानकारी नहीं देता वरन् यह हमारी ऐतिहासिक विरासत ,परंपराओं और मूल्यों को भी अपने में समेटे हुए है जिससे युवा पीड़ी का अवगत होना आज के समय में अत्यंत आवश्यक है।उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभाग प्रभारी डॉक्टर सरिता तिवारी को बधाई दी।