प्रज्ञा प्रवाह प्रबुद्ध लोगों का संगठन है जिन्हें आगे बढ़कर परिवार, समाज व राष्ट्रीय कार्य करना चाहिए: अञ्जलि वर्मा
ऋषिकेश, (संजय राजपूत)। देवभूमि विचार मंच महानगर ऋषिकेश की बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रान्त सह संयोजक डॉ अञ्जलि वर्मा ने बताया कि प्रज्ञा प्रवाह प्रबुद्ध लोगों का संघठन है जिन्हें आगे बढ़कर परिवार, समाज व राष्ट्रीय कार्य करना चाहिए। देवभूमि विचार मंच के अध्यक्ष डॉ चैतन्य भंडारी ने भारतीय ज्ञान-परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उपनिवेशिक मानसिकता को छोड़ना होगा। कार्यक्रम का संचालन महानगर संयोजक डॉ प्रीतपाल सिंह ने किया। बैठक मे डॉ विभा कुमार, डॉ हितीन्द्र सिंह, डॉ त्रिभुवन खाली, डॉ सुजाता सिंह, डॉ अनिल कुमार, डॉ सविता वर्मा आदि उपस्थित थे।