*कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के आने से पूर्व ही लोगों की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक / विधानसभा अध्यक्ष।*

ऋषिकेश दिनांक 29 जून 2021_
कोरोना संक्रमण की सम्भावित तीसरी लहर के आने से पूर्व ही सुरक्षा इंतजाम के तहत मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वीरभद्र मंडल के विभिन्न जनप्रतिनिधियो, मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर मास्क एवं सेनीटाइजर की 10 हजार किट भेंट की।

इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि प्रत्येक परिवार तक मास्क और सैनिटाइजर पहुंचाना प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेवारी है। वीरभद्र मंडल के विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को मास्क एवं सैनिटाइजर भेंट करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगभग समाप्ति की ओर है और सम्भावित तीसरी लहर के आने से पूर्व ही लोगों की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। इसलिए बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों को मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है।

इस अवसर पर अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र मे विकास कार्यों का लेखा-जोखा भी रखा उन्होंने कहा है कि विकास अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है ।हर क्षेत्र में विभिन्न विभागो द्वारा कार्य किए जा रहे हैं, जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी वीरभद्र मंडल के अध्यक्ष अरविंद चौधरी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रजनी बिष्ट, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र कश्यप, पुनीत भंडारी, विजय बिष्ट, अनुसूचित मोर्चा की अध्यक्ष राजकुमारी भारती, विजय बिष्ट, आशीष राय, मोहर सिंह रावत, अखिल जोशी, अखिलेश पांडे, दिनेश बिष्ट, बिंदु गुप्ता, मुन्नी राजपूत, मनोरमा देवी, जगदंबा सेमवाल, राम कैलाश, चमन कौशल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन पार्षद वीरेंद्र रमोला ने किया ।