विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा हैं – जयेन्द्र रमोला

आज दिनक 14/01/2022 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के आवाहन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र आशा प्लॉट वार्ड नंबर 15 में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर आम जनमानस को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके तहत विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ता विभिन्न ग्रामसभाओं में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। आम जनमानस का कांग्रेस को भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है मातृशक्ति ,युवा सभी कांग्रेस के साथ हैं और कांग्रेस पर भरोसा जता रहे हैं रमोला ने बताया कि क्षेत्र के विधायक द्वारा ग्राम सभाओं में विकास के नाम पर ग्रामीणों को ठगा है, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र ना होना, स्कूल जर्जर हालत में है, कहीं सड़के पड़ी है तार-तार यही है इनके क्षेत्र का विस्तार।

कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क करते हुए पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्णा रमोला ने बताया कि विधायक को क्षेत्र की जनता से माफी मांगना चाहिए क्योंकि उन्होंने 15 सालो में सिर्फ सत्ता का सुख भोगने में लगा दिए। जनता अब परिवर्तन के लिए तैयार है और जनविरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ने का काम करेगी और कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में अपना आशीर्वाद देगी।
जनसंपर्क के दौरान जितेन्द्र त्यागी, लक्ष्मी, अलका क्षेत्री, अंजली, प्रीति मौजूद रहे।