राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल

file photo

नई दिल्ली/6 अगस्त/ सोमवार/ आज लोक सभा सचिवालय नेअधिसूचना जारी कर राहुल गया की लोकभा सदस्यता बहाल कर दी है।

सुप्रीम कोर्ट से मानहानि मामले मे राहुल गांधी को बड़ी राहत मिलने के बाद लिया गया है ये फैसला।

राहुल गांधी वायनाड से सासंद है। सुप्रीम कोर्ट से आए फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को प्रमुख
रुप से उठा रही थी।

राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने से कांग्रेस मे जश्न का माहौल है।