*ऋषिकेश पुलिस ने चोरी को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को किया ज्वेलरी एवं लाखों की नगदी के साथ घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार, चोरी में प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद।*

ऋषिकेश दिनांक 12 मई 2022_
एसओजी देहात/ऋषिकेश पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा, ऋषिकेश क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को चोरी में प्रयुक्त क्रेटा गाडी के साथ किया गिरफ्तार है तथा अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गयी ज्वेलरी व लाखों रुपए की नकदी सहित शत-प्रतिशत माल बरामद कर घर का भेदी (सगी मौसी का लड़के) को गिरफ्तार किया है!
दिनांक 09/05/22 को वादी वसीम खान पुत्र स्व0 मौ0 तहसीन खान निवासी बी 1385 आईडीपीएल ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि आज सुबह वह एंव उनकी पत्नी अपने-अपने कार्य के लिए अपने कार्यस्थल गये थे एंव दोपहर जब उनकी पत्नी घर वापस आयी तो जानकारी हुई कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर की अलमारी में रखी नगदी व लाखो रुपयो के सोने के आभूषण चोरी कर लिये है। वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल् मु0अ0स0 215/22 धारा 380 भादवि अज्ञात के विरुद्द पंजीकृत किया गया।

दोपहर के समय हुई चोरी की उक्त घटना से तत्काल उच्चाधिकारीगण को अवगत कराया गया, जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, के द्वारा चोरी के माल की बरामदगी एंव अज्ञात चोरो की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु सीसीटीवी कैमरो से मिली फुटेज के आधार पर पुलिस टीम को घटना स्थल के पास एक संदिग्ध क्रेटा गाडी घूमती हुई दिखाई दी, जिसके सम्बन्ध में जानकारी हेतु पुलिस टीम द्वारा आने जाने वाले मार्गों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए मुखबिर तत्रं को सक्रिय किया गया, इस दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि घटना में संलिप्त जिस सफेद क्रेटा कार व संदिग्ध व्यक्तियों को आप तलाश कर रहे हैं, वे बिलासपुर थाना दनकोर के रहने वाले हैं तथा चोरी किये गये सामान को बेचने के लिये मेरठ की तरफ जाते दिखाई दिये हैं, जिनके पास चोरी के रूपये व ज्वैलरी भी है। इस सूचना पर पुलिस टीम को तत्काल सम्बन्धित क्षेत्र को रवाना किया गया। पुलिस टीम को मेरठ बाईपास में बागपत फ्लाई ओवर से लगभग 200 मीटर आगे एक पेड़ के नीचे खड़ी एक संदिग्ध सफेद क्रेटा गाड़ी, जिसके पीछे यूपी-12-बीएल-4888 नम्बर की नम्बर प्लेट लगी थी, दिखाई दी। जिसमें सवार तीन व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम: 01- इनाम खान 02- सोहेल खान तथा 03- समीर कुरैशी बताया। जिनकी तलाशी लेने पर तीनों व्यक्तियों के पास से आभूषण एंव नगद धनराशि बरामद हुई, जिसके सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त आभूषण व नकदी को ऋशिकेष आईडीपीएल क्षेत्र में एक घर से चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। जिस पर उपरोक्त अभियुक्तो को मौके से मेरठ बाईपास बागपत फ्लाईओवर के 200 मीटर आगे से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के नाम व पता इस प्रकार है
1- इनाम खान पुत्र स्व0 आबिद खान निवासी ग्राम बिलासपुर थाना दनकौर, जिला गौतमबुद्धनगर, उ0प्र0, उम्र 24 वर्ष (घटना का मास्टरमांइड)
2- सोहेल खान पुत्र निजाम खान निवासी ग्राम बिलासपुर थाना दनकौर, जिला गौतमबुद्धनगर, उ0प्र0, उम्र 27 वर्ष।
3- समीर कुरैशी पुत्र भोलू निवासी ग्राम बिलासपुर, थाना दनकौर, जिला गौतमबुद्धनगर, उ0प्र0, उम्र 18 वर्ष।
बरामदगी विवरण
1- रु0 3,40,000/- नगद (तीन लाख चालीस हजार रुपये)
2- पीली धातु के दो कड़े
3- पीली धातु का एक हार जिस पर झालर हैं।
4- पीली धातु के कान के दो झालरदार झुमके
5- एक मांग टीका
6- पीली धातु के दो चोड़े कडे
7- पीली धातु का एक गले का हार झालरदार
8- पीली धातु की एक पतली चेन
9- पीली धातु के कान के दो झालरदार टाप्स
10- कान के दो झालरदार झुमके
11- पीली धातु की एक गोल नथ
12- पीली धातु का गले का हार
13- पीली धातु के दो कान के कुण्डल
14- कार हुण्डई क्रेटा न0: यूपी-12-बीएल-4888
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
उ0नि0 ओमकान्त भूषण, प्रभारी SOG देहात
उ0नि0 चिन्तामणि मैठाणी, चौकी प्रभारी आई0डी0पी0एल0 (विवेचक)
आरक्षी नवनीत नेगी, एसओजी देहात
आरक्षी सोनी कुमार, एसओजी देहात
आरक्षी मनोज कुमार, एसओजी देहात
आरक्षी कमल जोशी, एसओजी देहात
महिला आरक्षी जमुना, एसओजी देहात
आरक्षी दुष्यंत कुमार, कोतवाली ऋषिकेश
आरक्षी विकास, कोतवाली ऋषिकेश
आरक्षी संदीप छाबड़ी, कोतवाली ऋषिकेश
आरक्षी सचिन सैनी, कोतवाली ऋषिकेश शामिल रहे।