*ऋषिकेश बड़ी मंडी के समीप ट्रांसफार्मर में हुए शॉर्ट सर्किट से 5 दुकाने जलकर स्वाहा, लाखों का नुकसान। देखें वीडियो*👇

ऋषिकेश दिनांक 12 मई 2021_

बुधवार रात लगभग 1:30 बजे करीब डिग्री कॉलेज के समीप बड़ी मंडी के गेट पर 5 दुकानों में ट्रांसफार्मर से हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे लाखों का नुकसान हो गया।

इन दुकानों में इरफान अंसारी पुत्र श्री महमूद हसन गढ़वाल बारदाना स्टोर, महेंद्र कुमार पुत्र श्री भोला प्रसाद की पान की दुकान आकाश मद्धेशिया पुत्र स्वर्गीय दीनानाथ, बादल जायसवाल पुत्र श्री शेषनाथ एवं राशिद पुत्र श्री सत्तार की फल फ्रूट की दुकान थी। जब तक फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाना चाहा तब तक सभी पांच दुकानों को आग ने पूरी तरह से अपनी आगोश में ले लिया जो पूरी तरह जलकर खाक हो गई । आग लगने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है गनीमत रही की लॉक डाउन होने की वजह से कोई जान हानि नहीं हुई। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। दुकानदारों ने बताया कि पहले भी इस ट्रांसफार्मर में कई बार आग लग चुकी थी जो कि उन्होंने रेत मिट्टी आदि डालकर बुझाया इस मामले में पहले भी कई बार विद्युत विभाग को सूचित किया गया था कहीं ना कहीं इस मामले में विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर होती है।

समाचार लिखे जाने तक उप जिलाधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे थे। बहरहाल दुकानदारों के सामने कोरोना काल की इन मुश्किल परिस्थितियों में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। मौके पर शिव कुमार गौतम, जयेंद्र रमोला, विवेक तिवारी आदि उपस्थित थे।