News

*ऋषिकेश पुलिस ने दो अभियुक्तों को अलग-अलग जगह से अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार।*

ऋषिकेश दिनांक 16 मई 2021_
ऋषिकेश पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से अवैध 60 लीटर (40+20) कच्ची शराब के साथ (2) दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है
ज्ञात हो कि पिछले कुछ महीनों से जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा शहीद गुरंग द्वार रुषा फार्म के पास शराब तस्कर बलवंत सिंह पुत्र श्री अमर सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी निकट शहीद स्मारक द्वार के पास पुरूषा फार्म श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा अपने घर के पास मिट्टी में दबा कर रखी गई 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।


वहीं दूसरी तरफ मनसा देवी तिराहे के पास से एक व्यक्ति रंजीत उर्फ गोलू पुत्र श्री सज्जन उर्फ बिल्लू उम्र 21 वर्ष निवासी मनसा देवी श्यामपुर ऋषिकेश को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है!