*ऋषिकेश पुलिस ने किया 110 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार, भेजा जेल।*

ऋषिकेश दिनांक 8 नवंबर 2021_
ऋषिकेश पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में 110 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि जनपद को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के अंतर्गत महेश जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा गठित की गई टीम ने आज अग्रवाल धर्मशाला के पास से एक अभियुक्तरितेश जायसवाल उम्र 37 वर्ष पुत्र विश्वनाथ जायसवाल निवासी छोटी सब्जी मंडी लक्ष्मीपति आश्रम ऋषिकेश को कुल 110 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है!
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अरुण त्यागी, कांस्टेबल अनित कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार आदि शामिल रहे।