दो लाख रुपए की 2.016 किलो ग्राम अवैध चरस व वाहन के साथ तस्कर गिरफ्तार

विकासनगर/ देहरादून । आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव 2022 के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थ / शराब तस्करी की रोकथाम एवं चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु दिए गए आदेशों के क्रम में विकासनगर /थानाध्यक्ष त्यूनी द्वारा प्राप्त आदेशों के क्रम में गठित टीम द्वारा आज बॉर्डर चैकिंग फैडीज पूल के पास से एक अभियुक्त / तस्कर को गिरफ्तार किया गया । संदीप पुत्र वीरेंद्र सिंह ग्राम रोहल थाना व तहसील चिडगांव जिला शिमला हिमाचल प्रदेश । उम्र 37 वर्ष को 2.016 किलो ग्राम अवैध चरस और वाहन HP 10A 6949 के साथ गिरफ्तार किया गया
अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर 02/2022 अंतर्गत धारा 8/20/60 NDPS Act पंजीकृत किया गया अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जाएगा ।
अभियान को सफल बनाने में पुलिस टीम की ओर से कृष्ण कुमार सिंह थानाध्यक्ष त्यूनी जनपद देहरादून,का0 295 लोकेंद्र सिंह,का0 88 कुंवर सिंह, का0 530चालक संदीप शामिल थे।