News

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बिछेगा 40 लाख रुपए की लागत से सड़कों का जाल -प्रेमचंद अग्रवाल

ऋषिकेश 27 नवंबर 2020
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 40 लाख रुपए की लागत से भट्टोवाला, हरिपुर कला, खैरी खुर्द, खैराकला एवं पशुलोक विस्थापित में सड़कों का जाल बिछेगा। यह जानकारी आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दी।

विधानसभा अध्यक्ष ने अवगत किया है की जिला योजना के अंतर्गत भट्टोवाला प्लांटेशन में 6 लाख 20 हजार रुपये की लागत से 120 मीटर, हरिपुर कला में 6 लाख 35 हजार रुपए की लागत से 125 मीटर, वीरपुर खुर्द में 10 लाख 35 हजार रुपए की लागत से 200 मीटर, खैरी कला में 11 लाख 25 हज़ार रुपये की लागत से 220 मीटर एवं पशुलोक विस्थापित क्षेत्र में 5 लाख 52 हजार रुपए की लागत से 110 मीटर सड़क मार्गों का निर्माण कार्य शीघ्र किया जाएगा।निर्माण कार्य के संबंध में लोक निर्माण विभाग के द्वारा आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा का कोई भी क्षेत्र विकास कार्यों से अछूता नहीं है पूरे क्षेत्र में चौमुखी विकास हो रहा है तथा विधायक निधि, जिला योजना, राज्य योजना एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के द्वारा क्षेत्र में लगातार सड़क निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कहीं भी धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी एवं सभी विकास कार्य मानकों एवं गुणवत्ता के आधार पर समय सीमा पर पूर्ण करवाए जाएंगे, जिसके लिए उनके द्वारा लगातार संबंधित विभाग के अधिकारियों के संग बैठक कर निर्देशित किया जा रहा है।