*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कांग्रेसियों ने विभिन्न स्थानों पर किया वृक्षारोपण का कार्यक्रम।*

ऋषिकेश दिनांक 5 जून 2021_
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में जाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया।


खरोला ने जानकारी देते हुए बताया के पिछले 1 जून से 7 जून तक उनके द्वारा “एक वृक्ष एक जिंदगी” कार्यक्रम चलाया जा रहा है, उक्त कार्यक्रम के तहत आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उनके द्वारा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के सीएमएस डॉ. विजेश भारद्वाज व अस्पताल के सभी डॉक्टर्स व स्टाफ की मौजूदगी में एक पौधा भेंट कर उसे अस्पताल में ही रोपा गया।

जिसके पश्चात कोतवाली ऋषिकेश में जाकर SSI मनमोहन सिंह नेगी व अन्य स्टाफ के साथ भी कोतवाली ऋषिकेश में एक नीम का पौधा रोपा गया।
खरोला ने कहा की एक वृक्ष ही ऐसे ही चीज है जो बगैर हमसे कुछ लिए हमें अमूल्य ऑक्सीजन निशुल्क प्रदान करता है। जिस तरीके से कुछ दिनों पहले लोग लगातार ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे थे, हजारों हजार रुपयों में ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद रहे थे और सिलेंडर ना मिलने की स्थिति में मौत के काल में समा रहे थे, ऐसी भयावह स्थिति भविष्य में ना आए इसलिए हम सबको मिलकर इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को पूरे वर्ष चलाते रहना चाहिए जिससे कि आने वाले समय में चारों तरफ इतने वृक्ष हो की आने वाली पीढ़ी को कभी ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता ना पड़ सके।
कार्यक्रम में पार्षद मनीष शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, दीपक धमन्दा, सोनू पांडे ,अभिषेक शर्मा, अमित सागर, गौरव यादव, रमेश नेगी, सुनील पांडे आदि लोग मौजूद रहे ।