News

राoबाoईo कॉलेज में हुआ “राष्ट्रीय सेवा योजना” का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ

ऋषिकेश दिनांक 17 मार्च 2021_
रा०बा०ई०कॉलेज ऋषिकेश की ओर से आज राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का शुभारम्भ हुआ । उद्घाटन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रचना अग्रवाल ,अध्यक्षा शिक्षक अभिभावक संघ एवं श्री अनादि शक्ति ट्रस्ट ऋतु शर्मा ,एस एम् डी सी अध्यक्ष शर्मा तथा मुख्य अतिथि मनीष शर्मा(पार्षद) के द्वारा दीपपर्वजलन कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया ।
मनीष शर्मा, ऋतु शर्मा एवं प्रधानाचार्या के द्वारा नशामुक्ति हेतु छात्राओ को संबोधित किया गया ।


वर्तमान मे शिविर मे “शादी नशा नही संस्कार हैं,फिर क्यों नशे का प्रचार हैं” पर विशेष् फोकस किया गया। छात्राओ को पार्षद द्वारा ने शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर छात्राओ द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये ,कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी कुसुम मैखुरी ,उमा पाटनी ,एवं गीता यादव भी उपस्थित रहीं।