कोतवाली पुलिस ने राहगीरों से अश्लील इशारे करने के आरोप में किया सात युवतियों को गिरफ्तार।
हरिद्वार, (संजय राजपूत)। पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड और अन्य स्थानों पर राहगीरों को इशारे पर अश्लील हरकतें करने के आरोप में सात युवतियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कुछ हरिद्वार की रहने वाली है और कुछ दूसरे राज्यों से आई हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
विदित है कि इससे पहले भी कनखल निवासी कुछ युवतियों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से इसी तरह के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि पुलिस जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त होने की संभावना से इनकार नहीं कर रही है। वहीं इस मामले की जांच की जा रही है आखिर ये कोई बडा नेटवर्क तो नहीं है।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं में रावली महदूद, ललतारौ पुल, बिडला घाट, जगजीतपुर कनखल, बीरावाली उत्तरप्रदेश, किशोरपुर पलवल हरियाणा शामिल हैं। इन सभी की उम्र 20 से 30 साल के करीब हैं। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 295 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। नगर कोतवाली प्रभारी ने उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से आसपास के लोगों की शिकायतें मिल रही थी, जिसमें कुछ युवतियों के द्वारा राहगीरों को आते-आते इशारे कर लुभाने की शिकायत थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए ही इन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।