शिवराज का उत्तराखंड प्रेम,चुनाव की घोषणा होते ही आता हूं देवभूमि: शिवराज चौहान

देहरादून/सोमवार/आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब भी चुनाव की घोषणा होती है तो वह देवभूमि में अवश्य आते हैं और यहां संत समाज का आशीर्वाद लेते हैं ।
बताते चलें प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न अवसरों पर उत्तराखंड का दौरा कर उत्तराखंड को उत्कृष्ट बनाने के लिए अपना प्रयास करते रहे हैं ।आध्यात्मिक दृष्टि से भी उत्तराखंड विश्व गुरु की भूमिका में हमेशा अग्रर है।
मध्यप्रदेश मे विधानसभा चुनाव के मध्यनजर मुख्यमंत्री शिवराज ने अपनी सरकार वापसी के लिए रात दिन एककर अपनी पूरी ताकत लगा रखी है।
इस पर वित्त मंत्री उत्तराखंड डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड को महत्वत्ता देने के लिए उनका आभार प्रकट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने मंत्री डॉ अग्रवाल को चुनाव प्रचार के लिए भी आमंत्रित किया।