News

*मूल्य से कई गुना अधिक फ्लो मीटर को बेचने वाले दुकानदार को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे / 2 दिन पहले दाम से कई गुना अधिक फ्लोमीटर बेचने को लेकर दुकानदार की हुई थी ऑडियो वायरल।*

ऋषिकेश दिनांक 10 मई 2021
“मिशन हौसला” के अंतर्गत, कोविड- महामारी का फायदा उठाकर पीड़ित/ गरीब व्यक्तियों को ऑक्सीमीटर एवं ऑक्सीजन फ्लोमीटर महंगे दामों में बेचने वाला फिजियोथैरेपिस्ट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से 05 ऑक्सीमीटर एवं 10 ऑक्सीजन फ्लोमीटर सहित एक फ्लोमीटर बेचकर लिए गए ₹6000 भी बरामद कर होंडा अमेज गाड़ी सीज की है।
ज्ञात हो कि कोरोना काल में पिछले कुछ दिनों से कुछ दुकानदारों एवं मेडिकल स्टोर्स की मनमानी के चलते जनता से दवाइयों आदि सामान के मूल्यों को बढ़ा चढ़ा कर कई गुना ज्यादा अवैध पैसा वसूल किया जा रहा था, इसी बीच आवास विकास स्थित एक मेडिकल संचालक की एक व्यक्ति के साथ कई गुना अधिक पैसे लेकर फ्लो मीटर बेचने को एक ऑडियो वायरल हुई थी। जिस को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत दवाइयों व मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया है।
उक्त संबंध में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किए गए थे।
जिसपर कल सायं पुलिस टीम को सोशल मीडिया एवं मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई। की एक व्यक्ति दिल्ली से चोरी-छिपे मेडिकल उपकरण सस्ते दामों में लाकर, अपने होंडा अमेज गाड़ी में रखकर पीड़ित एवं गरीब व्यक्तियों को दोगुने तिगुने दामों में बेचकर महामारी का फायदा उठा रहा है।


इसी सम्बन्ध में एक कोविड पीड़ित व्यक्ति फ्लोमीटर खरीदने के लिये इस व्यक्ति से बात कर रहा है, तथा यह उसे 6500 रूपये में लेने के लिये कह रहा है। जिनकी आपसी बातचीत की रिकार्डिंग भी सोशल मीडिया व न्यूज पोर्टल में भी वायरल हो रही है।
उक्त सूचना पर गठित पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर से स्वयं ग्राहक बन संपर्क किया गया। जिसके द्वारा पुलिस टीम को भी ऑक्सीजन फ्लोमीटर महंगे दामों में बेचने की बात की गई। सबूत के लिए पुलिस द्वारा पैसे देकर एक ऑक्सीजन फ्लोमीटर खरीदा भी गया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा तत्काल उक्त व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ की गई तो इसकी होंडा सिटी गाड़ी में मेडिकल संबंधी उपकरण ऑक्सीमीटर/ ऑक्सीजन फ्लोमीटर बरामद हुए, और सामान के विषय में पूछा गया तो इसके द्वारा बताया गया कि कुछ सामान मेरे घर में भी रखा हुआ है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल उपरोक्त फिजियोथैरेपिस्ट मुकेश कुमार पुत्र श्री राजेंद्र यादव 9/88 आवास विकास कॉलोनी (ऋषिकेश) को साथ ले जाकर शेष कुल 5 ऑक्सीमीटर एवं 10 ऑक्सीजन फ्लोमीटर तथा एक ऑक्सीजन फ्लोमीटर को बेचकर कमाए हुए ₹6000 नकद के साथ होंडा अमेज वाहन DL10-CH- 2313 को उसके घर से बरामद किया गया ।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 209/21 धारा 420/188 आईपीसी, 53 आपदा प्रबंधन अधिनियम व 3 महामारी अधिनियम 1897 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। बरामदा वाहन को वाहन अधिनियम के अंतर्गत ची सीज किया गया है।
अपराधी के खिलाफ की गई कार्यवाही में पुलिस की टीम में
1- रितेश शाह
(प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश)
2- उप नि0 ओमकातं भूषण
(प्रभारी एस.ओ.जी देहात)
3- कांस्टेबल नवनीत नेगी
4- कांस्टेबल सोनी कुमार
5- कांस्टेबल अनित कुमार
6- कांस्टेबल सचिन कुमार
7- कांस्टेबल कमल जोशी
8- कांस्टेबल प्रवीण सिंधु
आदि उपस्थित थे।