*श्री अनादि शक्ति ट्रस्ट ने चिलचिलाती धूप में शहर की सुरक्षा में दिन रात तैनात पुलिसकर्मियों का पानी की ठंडी बोतल एवं बिस्किट वितरित कर बढ़ाया मनोबल।*

ऋषिकेश दिनांक 30 मई 2021_
श्री अनादि शक्ति ट्रस्ट (रजि०)की तरफ से शहर की सुरक्षा मे दिन रात कर्मठता से ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों को पानी की ठंडी बोतल और बिस्किट वितरित किए गए।

ट्रस्ट की अध्यक्षा रितु शर्मा ने कहा की आजकल इतनी गर्मी हैं, हम पंखो, कूलर और एसी मे समय बिता रहे हैं। वही हमारे पुलिस मित्र बिना सुविधा के धुप और गर्मी मे जहाँ पानी तक की सुविधा भी नही हैं वहां पर भी हँसते हुए हमारी सुरक्षा मे तैनात हैं ।।
इनके इसी हौसले को श्री अनादि शक्ति ट्रस्ट सलाम करती हैं। तथा अपने पुलिस मित्रो का सम्मान करती है। हमसे जितना हो सकेगा हम पुलिस कर्मियों की सेवा का प्रयास करेगी।


इसी को ध्यान मे रखते हुए आज ट्रस्ट की अध्यक्ष ऋतु शर्मा और टीम की सदस्य गीता तथा ट्रस्ट की समस्त टीम का योगदान रहा। जो पुलिस मित्र चिलचिलाती धुप मे डियूटी दे रहे उनको पानी की बोतल और बिस्किट का वितरण किया।