एस.ओ.जी देहात द्वारा छः माह से फरार10,000 हजार का इनामी अभियुक्त रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार

ऋषिकेश/ देहरादून/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून ,पुलिस अधीक्षक देहात, पुलिस अधीक्षक अपराध, द्वारा निर्देशित क्षेत्रइनामी एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में एस.ओ.जी देहात जनपद देहरादून के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश के मुकदमा अपराध संख्या 195/ 2022, धारा 379/ 411/ 34 आईपीसी मे छ:(6) माह से फरार वांछित एवं ₹10,000 रूपये के इनामी अभियुक्त के संबंध में उच्च कोटि की पतारसी एवं सुरागरसी करते हुए अभियुक्त को कल रोहतक,हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र स्व० श्री राम किशन निवासी- रेनकपुरा, माता दरवाजा, थाना रोहतक सिटी, जिला रोहतक हरियाणा है।
पूछताछ में अभियुक्त मुकेश द्वारा बताया गया कि मैं पुराने कपड़े बेचने का काम करता हूं। मैं अपने साथमैं अपने साथियों के साथ इधर-उधर ठगी की घटना करने हेतु जाता रहता हूं। हम लोग बस/ विक्रम आदि में बैठ कर लोगो को अपनी बातों में उलझा देते हैं, और हमारा एक व्यक्ति इस दौरान उनका ध्यान भटकते ही उनके बैग/ अटैची से उनकी ज्वेलरी का सामान निकाल लेता है। घटना करने के बाद हम उस वाहन से उतरघटना करने के बाद हम उस वाहन से उतरकर अलग-अलग हो जाते हैं और अब बाद में कुछ सामान का बंटवारा कर लेते हैं।
अभियुक्त को कोतवाली ऋषिकेश में लाकर दाखिल किया गया है, एवं समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम एस.ओ.जी देहात की ओर से दीपक धारीवाल प्रभारी एस.ओ.जी देहात, हेड कांस्टेबल कमल जोशी , कॉन्स्टेबल नवनीत नेगी ,कॉन्स्टेबल सोनी कुमार,कॉन्स्टेबल मनोज कुमार,कांस्टेबल नवीन केहली, महिला कॉन्स्टेबल जमुना नेगी थे।