बालावाली क्षेत्र में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाने से खेती कर रहे कुछ लोग तथा उनके जानवर फंसे

हरिद्वार। उप जिलाधिकारी लक्सर को शुक्रवार की सुबह पुलिस चौकी प्रभारी बालावाली थाना खानपुर तहसील लक्सर से सूचना मिली कि बालावाली क्षेत्र में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाने से गंगा नदी के दो धाराओं के बीच में प्लेज की खेती कर रहे कुछ लोग तथा उनके जानवर फंस गए हैं। और गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

इस सूचना पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आपदा कंट्रोल रूम हरिद्वार, पुलिस कंट्रोल रूम हरिद्वार तथा पुलिस कंट्रोल रूम रूड़की को सूचित किया गया। जल पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम को मय फोर्स तथा नाव व राफ्रट के साथ भेजा गया। साथ ही अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड रुड़की गंगनहर उत्तर प्रदेश को भी नदी का जलस्तर बढ़ने की सूचना देते हुए गंगा नदी के जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए सूचित किया गया।

राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, अग्निशमन आदि भी को मौके पर पहुंचे। त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ तथा जल पुलिस के सहयोग से लगभग 75 से अधिक लोगों को तथा उनके छोटे जानवरों का रेस्क्यू करते हुए उनको सुरक्षित निकाला गया।