राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी में चतुर्दिवसीय आनलाईन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
उत्तरकाशी, (संजय राजपूत)। रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में प्राचार्य प्रो० सविता गैरोला के निर्देशन में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब’ द्वारा चतुर्दिवसीय आनलाईन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । ‘मानसून’ थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्तरकाशी की खूबसूरती के अनेक आयाम कैमरे में कैद किए। प्रतिभागियों ने उनके द्वारा खींची गई तस्वीरें महाविद्यालय के इंस्टाग्राम पेज (@rcugpgc) को टैग कर #ebsb और #rcugpgc हैसटैग के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। महाविद्यालय के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब’ की समन्वयक प्रो० वसंतिका कश्यप ने बताया कि प्रतियोगिता की थीम ‘मानसून’ राखी गयी क्योंकि मानसून के मौसम में जनपद उत्तरकाशी की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है। 80 से ज्यादा प्रतिभागियों ने 110 तस्वीरें इन्स्ताग्राम पर पोस्ट की। प्रतियोगिता के आयोजक, संयोजक और निर्णायक डॉ० मनोज फोंदणी और डॉ० महिधर प्रसाद तिवारी ने बताया कि प्रतिभागियों द्वारा पोस्ट कि गयी तस्वीरें छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता और फोटोग्राफी स्किल्स की परिचायक हैं । निर्णायकों द्वारा सभी प्रविष्टियों को तीन वर्गों में बांटा गया और प्रथम वर्ग की चुनिन्दा तस्वीरें महाविद्यालय के इन्स्टाग्राम पेज पर पोस्ट भी की गयी। प्राचार्य प्रो० सविता गैरोला ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें आनलाईन प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और बताया कि भविष्य में भी छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता को सामने वाली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।