गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा 10 सितंबर से प्रारंभ

 

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री ने बताया कि इस संबंध में समस्त छात्रों को सूचित कर दिया गया है तथा दिनांक 5 सितंबर को परीक्षा अनुभाग में समस्त छात्रों को जिन को इन परीक्षा में सम्मिलित होना है उनकी एक मॉक परीक्षा भी करा ली गई है जिससे कि छात्रों को परीक्षा में ऑनलाइन जोड़ने एवं प्रश्नपत्रों को डाउनलोड कर उसका जवाब बनाकर जिस में जो प्रश्न पत्र छात्रों तक पहुंचा है उस ईमेल पर उत्तर पुस्तिका स्कैन कर पीडीएफ बनाकर वापस विद्यालय को मेल करना होगा, जिससे कि उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कराया जा सके ।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा सम्पन्न कगये जाने के संबंध में विश्वविद्यालय स्तर पर संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है तथा अंतिम सेमेस्टर के सभी छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा सूचित कर दिया गया है, छात्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर अपने परीक्षा कार्यक्रम के विवरण को देख सकते हैं इस संबंध में समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।