News

*”सफलता” कोतवाली पुलिस की टीम ने डेढ़ लाख रुपए की अवैध स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार।*

ऋषिकेश दिनांक 22 जून 2021_
एस.ओ.जी. देहात एवम ऋषिकेश पुलिस की संयुक्त टीम ने लाखों रुपए की 20 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि जनपद पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध जनपद को नशा मुक्त करने के लिए अभियान जारी है।
उक्त अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा कल सायं
साइकिल स्टैंड गोल चक्कर आईडीपीएल के पास एक व्यक्ति को रोक कर चेक किया तो उसके पास 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता मोहम्मद आरिफ पुत्र श्री मुख्तियार अहमद उम्र 33 वर्ष निवासी सर्राफा फतेहगंज वेस्ट बरेली उत्तर प्रदेश है ।
20 ग्राम अवैध स्मैक
( अनुमानित कीमत लगभग 1,50,000/- एक लाख, पचास हजार रुपये) बताई जा रही है।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


उक्त कार्यवाही में पुलिस की टीम में
शिशुपाल सिंह नेगी
(प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश)
1- मनमोहन सिंह नेगी
(वरिष्ठ उप निरीक्षक)
2- चिंतामणि मैथानी
(चौकी प्रभारी आईडीपीएल)
3- उ०नि० शांति प्रसाद चमोली
(एसओजी देहात)
4- कां० सोनी कुमार (एसओजी देहात)
5- कां० कमल जोशी (एसओजी देहात)
6- कॉन्स्टेबल सचिन राणा
7- कांस्टेबल अनित कुमार
8- कांस्टेबल दुष्यंत
9- कांस्टेबल रोमिल कुमार
आदि शामिल हैं।