*थाना मुनिकीरेती पुलिस को वाहन चोर को गिरफ्तार करने में मिली सफलता, एक हफ्ते में ही किया चोरी का खुलासा।*

ऋषिकेश दिनांक 5 जुलाई 2021_
दिनांक 30.06.2021 को थाना मुनिकीरेती पर गोपाल अग्रवाल निवासी गंगा स्थल कैलाश गेट मुनिकीरेती में मद्रास कैफे रेस्टोरेंट कैलाश गेट के आगे से अपनी बजाज पल्सल मोटर साईकिल चोरी होने की सूचना दी थी।
जिस पर देरी ना करते हुए मुनी की रेती पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की जांच करते हुये उक्त चोरी की घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्त को दिनांक 05.07.2021 को चोरी की मोटर साईकिल के साथ हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम व पता – रोहित निश्चल पुत्र स्वर्गीय चंद्रभान निश्चल निवासी मूल न्यू नंदपुरी कंकरखेडा थाना कंकरखेड़ा जिला मेरठ उत्तरप्रदेश हाल निवासी केयर ऑफ निशा नेगी चंद्रपुरी चाव मंडी निकट भगवती अस्पताल रूड़की बताया है।

अभियुक्त को संबंधित धाराओं में मुकदमा कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में,
उ0नि0 अमित कुमार चौकी प्रभारी कैलाश गेट, थाना मुनिकीरेती ।
कानि0 55 ना0पु0 अनिल सालार, थाना मुनिकीरेती।
आदि शामिल रहे।