राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छठे एनएसएस शिविर का आयोजन रायगी पंचायत के महाविद्यालय भवन में किया गया आयोजित।

त्यूणी, संजय राजपूत। राजकीय विद्यालय त्युणी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छठे एनएसएस शिविर का आयोजन रायगी पंचायत के महाविद्यालय भवन में आयोजीत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटल आदर्श इंटर कॉलेज त्युणी के प्रभारी प्रधानाचार्य सुधीर कुमार श्रीवास्तव व विशेष अतिथि के रुप में चकराता ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर एनएसएस के छात्र छात्राओं को संबोधित किया साथ ही उन्होंने बताया क्षेत्र में महा विद्यालय त्युणी समस्त शिक्षकों द्वारा बहुत अच्छा प्रदर्शन शिक्षा के प्रति किया जा रहा है जिसके लिए उन्होंने प्राचार्य प्रो.अंजना श्रीवास्तव का आभार प्रकट किया एनएसएस शिविर का आज छं: दिन की शुरुआत स्वयंसेवकों द्वारा पीटी एवं योगा के साथ की गई छं: दिन एनएसएस से जुड़े महा विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें एनएसएस से जुडे लड़कियों ने महासू वंदना गीत गाकर अतिथि लोगों का स्वागत किया तो कई बालिकाओं द्वारा जैनसारी वह हिमाचली हारून गीत पर नृत्य किया तो तो एनएसएस से जुड़े लड़कों ने देश प्रेमी नाटक कार्यक्रम को संबोधित किया साथ ही स्वच्छता व नशे के प्रति भी कविता व नारे लगाते हुए लोगो तक संदेश पहुंचाया इस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीनाक्षी कश्यप व कार्यकर्म संचालक पवन कुमार ने बताया 14 साल बाद पहली बार त्युणी महा विद्यालय सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें छात्र-छात्राएं बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इस मौके पर विशिष्ट अतिथि रामशा हॉस्टल वार्डन शीला नौटियाल, समाज सेवी प्रमेश्वरी देवी, महा विद्यालय के पिटीए अध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान , इंटर कॉलेज की अध्यापक कमल कृष्णा , पंकज, विशाल, कोमल गोसाई, दीक्षा शर्मा, सुमन चौहान, पूजा शाह,विर बहादुर, किरण,नितिन, प्रमेश रावत, करीना चौहान, रिंकी, प्राची , सुमित, विक्की राठौर , दीपन सजवान,अमित आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे