News

*राज्य आंदोलनकारियों से किए गए छलावे के विरोध में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ बोला हल्ला।*

ऋषिकेश दिनांक 2 जुलाई 2021_
राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरी में मिले दस प्रतिशत आरक्षण पर रोक के चलते, कई चयनित बेरोजगारों के सपनों पर ब्रेक लग गया है। मामले से गुस्साए आप कार्यकर्ताओं ने नेपाली फार्म तिराहे पर एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन के साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि सरकार द्वारा सही तरीके से पैरवी ना करने की वजह से राज्य आंदोलनकारियों को मिले आरक्षण को हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में समाप्त कर दिया गया है।


प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में हमारे शहीदों और आंदोलनकारियों का बलिदान अविस्मरणीय रहा है। लेकिन भाजपा ने आंदोलनकारियों के अधिकारों पर लगातार चोट की है। आंदोलनकारीयों को सरकारी सेवाओं में दिये जा रहे आरक्षण का जो मामला वर्ष 2011 से उत्तराखंड उच्च न्यायालय में चल रहा था। भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता और लचर पैरवी के कारण उच्च न्यायालय ने उस आरक्षण को निरस्त कर दिया है। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि राज्य निर्माण के बाद से जब जब भाजपा की सरकार प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई है तब तब उसने राज्य आंदोलनकारियों के सपनों को कुचलने का काम किया है। उत्तराखंड सरकार को इस आदेश को निष्प्रभावी करने के लिए विधानसभा में कानून बनाना चाहिए था, लेकिन सरकार ने ऐसा न करके आंदोलनकारियों के हक पर बड़ी चोट की है।

प्रदर्शनकारियों मे जिलाध्यक्ष अमित बिश्नोई,संगठन सचिव दिनेश कुलियाल,आप नेता विजय पंवार,गणेश बिजल्वाण, अशोक सिंह राणा,देवराज नेगी,जगदीश कोहली,विनायक गिरी,विक्रांत भारद्वाज,अंकित नैथानी,प्रवीण असवाल,महावीर अमोला,ऋषि यादव,हर्षित चौहान, नरेंद्र रावत,चंद्रमोहन भट्ट, जय प्रकाश भट्ट,मंजू शर्मा,प्रेम कुमार,अमन नोटियाल, मनोज भट्ट डिम्पल,सुनील कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।