*पत्नी को धारदार हथियार से घायल करने वाले अभियुक्त को घटना के 12 घंटे के अंदर ऋषिकेश पुलिस ने किया गिरफ्तार*।

ऋषिकेश दिनांक 21 मार्च 2021
ऋषिकेश पुलिस ने घटना के 12(बारह) घंटों में पत्नी को धारदार चाकू से घायल करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता सार्थक चौधरी पुत्र श्री अशोक चौधरी निवासी सुभाष नगर (बनखंडी) ऋषिकेश के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें कहा गया कि दिनांक 20 मार्च 2021 को रात्रि 8:30 बजे जब वह अपनी बहन साक्षी के साथ स्कूटी पर बनखंडी अपने घर जा रहा था कि तभी नितिन कुमार नाम के लड़के ने पीछे से आकर मेरे और मेरी बहन के ऊपर धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें मेरी बहन के गले और हाथ पर चाकू लग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई है उसके बाद हमला करने वाला युवक वहां से भाग गया। आसपास के लोगों की मदद से सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार देकर मेरी बहन को एम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 144/21 धारा 307 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना जिस पर आज दिनांक 21 मार्च 2021 को गठित टीम द्वारा प्रातः 8:50 पर मुखबिर की सूचना पर नाम दर्ज अभियुक्त “नितिन कुमार पुत्र राजेश कुमार” निवासी (कुएं वाली गली शांति नगर) ऋषिकेश को उसके आवास से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त नितिन द्वारा बताया गया कि मैंने साक्षी के साथ 25 जनवरी 2021 को कोर्ट मैरिज की है। तथा कुछ समय पश्चात ही मनमुटाव होने के कारण वह अपने परिवार के साथ रह रही थी। मेरे द्वारा उसको अपने घर बुलाए जा रहा था तथा वे लगातार मना कर रही थी जिस कारण परेशान होकर मैंने यह कदम उठाया है।
अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।