News

*विधानसभा अध्यक्ष ने किए जरूरतमंद गरीब एवं अस्वस्थ लोगों को दो लाख रूपए के आर्थिक सहायता के चेक वितरित।*

ऋषिकेश दिनांक 20 मई 2021_
बैराज रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 27 जरूरतमंद, गरीब एवं अस्वस्थ लोगों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 2 लाख रुपए के आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण पर जागरूक करते हुए कहा कि इस महामारी के प्रति सकारात्मक सोच रखने की जरूरत है, दूसरों के साथ खुद के भी मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है।


इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए वह हर पल सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि वे सभी गरीब असहाय लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानते है एवं उनके सुख और दुख में शामिल होना उनका कर्तव्य भी बनता है। साथ ही विकास के लिए शिक्षा सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी की व्यवस्था जरूरी है. जिसके लिए वो हर संभव प्रयास कर रहे है। अग्रवाल ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य आम लोगों की सेवा करना तथा सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं एवं जनकल्याकारी गतिधियों का लाभ हर वर्ग के हर आम आदमी तक पहुंचाना है।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, मनोज ध्यानी, रविंद्र राणा, कमला नेगी, भगवती रतूड़ी, दिनेश पयाल, राजवीर रावत, राजेंद्र नेगी, गोपाल सती, अरुण बडोनी, सुमित पंवार सहित अन्य लोग मौजूद थे।