News

Capricorn Rashifal – मकर राशि,आज का राशिफल,17 जून 2021,ब्रहस्पतिवार,शुक्ल पक्ष, सप्तमी तिथि 10:02(pm)तक पश्चात अष्टमी तिथि,पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र 10:13(पी.एम) तक,चंद्रमा सिंह राशि में,दिशाशूल – दक्षिण दिशा, Haridwar – Uttarakhand.

Capricorn – मकर राशि,आज गुरुवार को पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी शुक्र के प्रभाव में चंद्रमा का आपकी राशि से अष्टम भाव मे गोचर रहेगा।मकर राशि के लोग आज वैवाहिक जीवन और प्रेम जीवन में अपने जीवन साथी या लव पार्टनर के साथ किसी भी तरह के विवाद या बहस में न उलझें।बल्कि अधिक समय देने का प्रयास करें।आपकी वजह से आज परिवार में किसी की बात आपको सुननी पड़ सकती है इसलिए आज प्रयोग में आने वाली मिठास को बरकरार रखने का प्रयास करें।किसी समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करें।जमीन खरीदने-बेचने और शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।लेकिन आज किसी काम में जल्दबाजी न करें।काम पर समय बर्बाद न करें बल्कि स्मार्ट तरीके से काम करने की कोशिश करें।आंखों की कोई समस्या और मांसपेशियों से संबंधित कोई समस्या आज सामने आ सकती है इसलिए स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का प्रयास करें। बोलते समय सावधान रहें और किसी से भी कटुता से बोलने से दूर रहें।आज कुछ भी करने से पहले उसके फायदे और नुकसान के बारे में सोचने की कोशिश करें।आज आपको कोई भी निर्णय लेने से दूर रहना होगा।छात्रों के लिए शुभ दिन है।

मकर राशि – आज आपका शुभ रंग लाल है,आपका शुभ अंक 1 है।यदि आप आज किसी शुभ कार्य के लिए उत्तर दिशा की ओर जाते हैं तो यह आपको शुभ फल देगा।

Thursday- गुरुवार
गुरु ग्रह की शांति के लिए हल्दी ,सोना ,पीला कपड़ा, पीली वस्तुओ आदि दान करना शुभ माना जाता है ।
गुरु मन्त्र का जाप करना भी लाभ कारी होता है ।(मंत्र ;ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः )
गुरूवार को उपवास करना चाहिए।( पुखराज रत्न धारण करना शुभ होता है )
दरिद्र ब्राह्मण सेवा गौ सेवा मंगलकारी होती है

आज प्रातः काल सूर्योदय समय ग्रह स्थिति

Aaj ka greh gocher
(आज का ग्रह गोचर) Thursday गुरुवार 17 जून 2021

सूर्य -मिथुन राशि ,चंद्र – सिंह राशि,मंगल – कर्क राशि, बुध – वृष राशि,गुरु- कुंभ राशि,शुक्र – मिथुन राशि, शनि -मकर राशि,राहु -वृष राशि ,केतु -वृश्चिक राशि

अशुभ समय – राहुकाल – १४:०३ से १५:४७ तक

शुभ समय – लाभ चौघडिया – १२:१८ से १४:०३ तक
शुभ चौघड़िया – ०५:१५ से ०७:०१ तक
१७:३४ से १९:२० तक

केसरी ज्योतिष(9105886840)