समिति ने किया लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक

उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं डेंगू अवेयरनेस प्रोग्राम से प्रेरित होकर संकल्प महिला बाल विकास समिति ने आज रानीपुर मोड़ हरिद्वार क्षेत्र में डेंगू से बचने के लिए पंपलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

संकल्प महिला बाल विकास समिति ने जनता को जागरूक करते हुए बताया कि आप इन आसान उपायों को अपनाकर अपने को डेंगू से सुरक्षित रख सकते हैं।
मच्छरदानी का प्रयोग करें । पानी के बर्तनों को भरने से पहले उन्हें साफ करें। पानी की सभी टंकियों एवं पात्रों को ढक कर रखें। बिना उपयोग वाली वस्तुओं को नष्ट करें ताकि जलभराव न हो। पूरे बाजू वाले कपड़े पहने। बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा ना ले।

डेंगू के अवेयरनेस करने वालों में समिति की ओर से अध्यक्ष मनोज गिरी, समिति के उपाध्यक्ष विक्रांत शर्मा ,समिति की सचिव माधुरी गौड, मदन सिंह, संजीव कुमार , सौरव शर्मा आदि ने योगदान दिया।