News

जाति शब्दों को लेकर दो पक्षों में हुआ संघर्ष , दोनों ओर से चले जमकर लाठी-डण्डे, कई घायल

हरिद्वार। ज्वालापुर में रविवार की रात को जाति शब्दों को लेकर दो पक्षों पर जमकर संघर्ष हो गया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। बताया जा रहा हैं कि दोनों ओर से जमकर लाठी-डण्डे व सरियों का इस्तेमाल किया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। बताया जा रहा हैं कि दोेनों ओर से कई लोग घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए भेजा गया।

पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलापफ आरोप लगाते हुए तहरीर दी गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के सामने पेट्राॅल पम्प पर कस्साबान के दो युवक पेट्रोल भराने के लिए पहुंचे। जहां पर दोनों के बीच जाति शब्दों को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा हैं कि उस वक्त तो वहां मौजूद लोगों ने दोनों को समझा बुझा कर मामले
को शांत करा दिया। लेकिन मौहल्ले में पहुंचते ही विवाद पिफर गरमा गया। बताया जा रहा हैं कि दोनों युवकों के पक्षों के लोग आमने सामने आ गये और जमकर संघर्ष हो गया।बताया जा रहा हैं कि दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डण्डों व सरियों का जमकर इस्तेमाल किया गया। घटना से क्षेत्रा में अफरा तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया।

बताया जा रहा हैं कि संघर्ष म़े दोनों ओर से कई लोग घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलापफ 6-6 लोगों को नामजद करते हुए शिकायत की गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।ज्वालापुर कोतवाली एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि मौहल्ला कस्साबान में जाति शब्दों को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो पक्षों को शांत कराया। दोनों ओर से एक-दूसरे के खिलापफ 6-6 लोगों को नामजद करते हुए शिकायत की गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।