*नेपाली फार्म के नजदीक हाईवे प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे टोल प्लाजा का कांग्रेस करेगी पुरजोर विरोध / जयेंद्र रमोला!*

ऋषिकेश दिनॉंक 25 मई 2025_
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जैसा कि समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि ऋषिकेश विधानसभा के अन्तर्गत नेपाली फार्म के नज़दीक हाइवे प्राधिकरण द्वारा टोल प्लाज़ा बनाने की तैयारी चल रही है, जो कि सही नहीं है जिसका कांग्रेस पुरज़ोर विरोध करेगी ।
जहॉं एक ओर कोरोना की मार से लोग उबर नहीं पा रहे हैं। लॉक डाउन से लोगों की आर्थिक रूप से कमर टूट गई है, परन्तु सरकार लगातार जन विरोधी निर्णय लेकर आम जन को हर रूप से तोड़ने का काम कर रही है । पहले ही सरकार द्वारा बिजली, पैट्रोल, डीज़ल, रसोई तेल, सिलेंडर सहित कई रोज़मर्रा की चीजों के दामों में वृद्धि कर दी है और जहां पूर्व में डोइवाला में टोल प्लाज़ा लगाकर वसूली की जा रही है वहीं दूसरी ओर कुछ किलोमीटर में ही फिर से टोल प्लाज़ा लगवाने की तैयारी सरकार ने कर ली है जो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।

अगर सरकार इसको रोकने काम नहीं करेगी तो हमें मजबूरन सड़कों पर बैठकर व उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सारी ज़िम्मेदारी सरकार की होगी ।
जल्द ही इसमें रणनीति तय कर आंदोलन शुरू किया जायेगा ।