*कोशिश फाउंडेशन एवं फ्रीडम ग्रुप ऋषिकेश ने थाना लक्ष्मण झूला की मदद से किया 20 निर्धन परिवारों को एक महीने का राशन वितरित।*

ऋषिकेश दिनांक 22 मई 2021_
थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी कमल मोहन भंडारी एवं कैलाश गेट चौकी इंचार्ज अमित कुमार के नेतृत्व में आज कोशिश फाउंडेशन एवं फ्रीडम ग्रुप ऋषिकेश द्वारा 20 परिवारों को लगभग 1 महीने का राशन वितरित किया गया।


इस अवसर पर थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने कहां की इस महामारी के माहौल में हमें गरीब लोगों का भी ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यह भी हमारे समाज का एक हिस्सा है। और हमारा फर्ज बनता है कि एक भी व्यक्ति भूखा ना सोए।


कोशिश फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष मिन्हाल हाशिम ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा और हमसे जितना हो सकेगा हम जरूरतमंद लोगों तक राशन एवं अन्य तरह की मदद पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
इस मौके पर थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने कोशिश फाउंडेशन एवं फ्रीडम ग्रुप ऋषिकेश द्वारा की जा रही सेवा की भूरी भूरी प्रशंसा की है।
इस अवसर पर कैलाश गेट चौकी इंचार्ज अमित कुमार, मिन्हाल हाशिम, रूद्र कृष्णा, अजय दास, पंकज एवं कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।