शहर के मुख्य मार्गों में फैला अतिक्रमण… जाम से लोग बेहाल
ऋषिकेश दिनांक 16 अक्टूबर, आए दिन शहर के मुख्य मार्गो में लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं! ज्ञात हो ज्ञात हो कि पिछले दिनों प्रशासन द्वारा बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की गई थी! जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार आया था परंतु अब फिर से वही बदरंग हालात हो गए हैं!
कुछ आड़त के व्यापारी दिन के प्रतिबंधित समय मैं ही लोडिंग अनलोडिंग का कार्य कर रहे हैं जो जाम का मुख्य कारण बन रहा है !जगह जगह जाम होने कारण दुकानदारों एवं यात्रियों के बीच नोकझोंक के किस्से आम हो गए हैं! आज भी मुखर्जी मार्ग, सुभाष चौक, झंडा चौक, त्रिवेणी घाट एवं शहर के अंदरूनी इलाकों में लोग जाम से बेहाल रहे! बची कुची कसर जगह जगह लगने वाली ठैलियों ने पूरी कर रखी है!
जो राह चलते कहीं पर भी खड़े हो जाते हैं तथा जाम का कारण बनते हैं! अब कुछ ही दिनों में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है यदि प्रशासन ने इस और ध्यान नहीं दिया तो आने वाला समय काफी भयावह रूप ले सकता है!