श्री हेमकुंड साहिब के लिए पहला जत्था रवाना, 4 सितंबर को खुल जाएगा हेमकुंड धाम के कपाट
विश्व प्रसिद्ध श्री हेमकुंड साहिब धाम के कपाट 4 सितंबर को खुलने वाले हैं। ऐसे में कपाट खुलने के दौरान पहुंचने वाला श्रद्धालुओं का पहला जत्था दिल्ली से ऋषिकेश होते हुए जोशीमठ के लिए रवाना हो गया है।
4 सितंबर को उत्तराखंड के पांचवे धाम के रूप में विख्यात श्री हेमकुंड साहिब धाम के कपासे खुलेंगे।] जिसके तैयारियों में श्री हेमकुंत साहिब ट्रस्ट ने पूरी कर ली है। कपाट खुलने के दौरान पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का पहला जत्था दिल्ली से सोमवार को ऋषिकेश पहुंचा। इस दौरान हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में कुछ देर विश्राम करने के बाद जोशीमठ प्रस्थान हो गया। श्री हेमकुंत साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि पहले जत्था 48 श्रद्धालुओं का ऋषिकेश से जोशीमठ के लिए प्रस्थान हुआ है। धाम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की एडवांस बुकिंग भी आनी शुरू हो गई है। सभी श्रद्धालुओं को राज्य और केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का पालन करने के लिए कहा गया है। इसी के साथ सोशल डिस्टेंस और वर्क पहनना भी अनिवार्य श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट की ओर से भी किया गया है। बताया गया नियमों का पालन नहीं करने वालों को धाम में प्रवेश करने की इजाजत नहीं होगी।