*राष्ट्र की नींव बच्चों और राष्ट्र निर्माता शिक्षकों का जीवन बहुमूल्य / डॉo राजे नेगी!

ऋषिकेश दिनांक 25 मई 2021-
आम आदमी पार्टी ने सरकार को बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराने से पहले बच्चों की जिंदगियों को सुरक्षित बनाया जाने का सुझाव दिया है। उत्तराखंड सरकार द्वारा 12वीं की परीक्षा को संपन्न कराने शुरू की जा रही कवायद के बीच पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं से पूर्व तमाम परीक्षार्थियों का वैक्सीनेशन होना बेहद आवश्यक है ।
कोरोना की दूसरी लहर में मचे त्राहिमाम के बीच विशेषज्ञों द्वारा संभावित तीसरी लहर में बच्चों के ऊपर अटैक की संभावना जताई जा रही है जिसको देखते हुए जल्द से जल्द प्रदेश सरकार को बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए अपना फोकस बनाने की जरूरत है ।
बताते चलें कि रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में दिल्ली, हरियाणा, केरल, असम, महाराष्ट,, मध्य प्रदेश, मेघालय और उत्तरखंड समेत कई राज्यों ने सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा का मसौदा तैयार किए जाने पर मंथन किया गया था।
इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी डॉ नेगी ने एक बयान जारी कर कहा है कि बच्चे जहां देश का भविष्य है वहीं शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं।दोनों की जिंदगियों को बचाना सरकार की प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए।परिक्षाओं से पूर्व उनके वैक्सीनेशन पर सरकार को अपना फोकस बनाना चाहिए।