News

*गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा से आधा मीटर नीचे, प्रशासन और पुलिस ने करवाया गंगा नदी से सटे इलाकों को खाली।*

ऋषिकेश दिनांक 18 जून 2021_
ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, पर्वतीय क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने की वजह से गंगा का जलस्तर रात्रि में ओर भी बढ़ने की आशंका है।

इसको देखते हुए प्रशासन और पुलिस सकते में आ गई है और पुलिस ने गंगा नदी से सटे इलाकों को खाली करवा दिया है। वहीं, गंगा घाटों को भी पूरी तरह से खाली किया जा रहा है।


इस समय गंगा का जलस्तर नापने पर वह चेतावनी रेखा से आधा मीटर नीचे पाया गया। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक गंगा चेतावनी रेखा 339.50 मीटर से करीब आधा मीटर नीचे है।

आयोग ने गंगा का जलस्तर रात्रि में बंढ़ने की आशंका जताई है। ऋषिकेश का त्रिवेणी घाट का आरती स्थल पूरी तरह से जलमग्न हो गया है।