हरिद्वार के सुगंधा ट्रेडर्स पर आई.टी.सी.कम्पनी ने लोगो का स्वाद बढ़ाने के लिये चार नई नमकीन और लॉन्च की

हरिद्वार। कई सेक्टर्स में कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी (ITC) ने भारतीय बाजार में बिंगो टेड़े मेड़े नमकीन लॉन्च की। जो 4 अलग.अलग स्वादों में उपलब्ध है। हरिद्वार के डिस्टीब्यूटर सुगंधा ट्रेडर्स ने नमकीन उत्पाद चारों उत्पादन नटक्रैकर, कॉकटेल मिक्स, आलू भुजिया और पल्स मिक्स की नई श्रृंखला बिंगो टेड़े मेड़े नमकीन ब्रांड हरिद्वार में लॉन्च की। बेहतरीन क्वालिटी एवं नवीनतम पैकिंग के साथ नई लॉंचिंग की गई है। आईटीसी कम्पनी हरिद्वार के डिस्टीब्यूटर सुगंधा ट्रेडर्स में आईटीसी की इस नमकीन की लॉंचिंग बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राधेश्याम गोयल ने की। इस अवसर पर आईटीसी कम्पनी हरिद्वार के डिस्टीब्यूटर सुगंधा ट्रेडर्स संचालक सचिन गोयल ने सभी अधिकारियों व गणमान्य लोगों का पहुंचने पर आभार व्यक्त किया और कहा की हमारे यहाँ आईटीसी कम्पनी ने चार प्रकार की नमकीन की लॉंचिंग की गयी है जो 4 अलग.अलग स्वादों में उपलब्ध है बिंगो टेड़े मेड़े की नटक्रैकर, कॉकटेल मिक्स, आलू भुजिया और पल्स मिक्स शामिल है। उपभोक्ता की बदलती जरूरतों एवं पसंद और स्वादिष्ट व हेल्दी स्नैक्स की मांग के आधार पर कंपनी ने इसे लॉन्च किया है। यह बेहद पौष्टिक व स्वादिष्ट स्नैक है। एक हेल्दी स्नैकिंग विकल्प के रूप में हैं।

उन्होंने बताया की आज के समझदार युवाओं को ध्यान में रखकर ही कम्पनी ने इस को तैयार किया है। सचिन गोयल ने बताया की 18 ग्राम पैक की कीमत 05 रुपये और 40 ग्राम पैक की कीमत 10 रुपये है। उन्होंने कहा की सुगंधा ट्रेडर्स के सभी सांथी बहुत खुश हैं कि हमारी आईटीसी कंपनी भारतीय बाजार में इस तरह के उत्पादनों को उतार रही है। इस अवसर पर सुंगधा गोयल, श्रेणा गोयल, आईटीसी के एरिया एग्जीक्यूटिव कुलदीप शर्मा, मनोज शर्मा, शिवम चड्ढा, मेहरबान सिंह, विकास रतूड़ी, नंदकिशोर, सागर आहूजा आदि लोग मौजूद रहे।