News

कुम्भ मेले में संकल्प महिला एवं बाल विकास समिति के सदस्यों ने पुलिस के साथ एसपीओ बनकर प्रदान की अपनी सेवाएं।

हरिद्वार, संजय राजपूत। महाकुम्भ में सोमवती अमावस के स्नान पर संकल्प महिला एव बाल विकास समिति के सभी सदस्यों ने विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) के रूप में हरिद्वार मेला क्षेत्र से ऋषिकेश तक यातायात व खोया पाया विभाग के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर पुलिस को सहयोग किया।

इसी क्रम में दिल्ली से गंगा स्नान करने आये परिवार से एक बच्चा व बुजुर्ग महिला अपने परिवार से बिछड़ कर मायापुर थाने के खोयापाया केंद्र में पहुंच गए। वे बहुत घबराये हुए थे और अपना पता भी ठीक से नहीं बता पा रहे थे, तब समिति के सदस्य विक्रांत शर्मा, प्रियांशी राजपूत व अन्य मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें आराम से बैठाकर परेशान न होने के लिए कहा और साथ ही  कंट्रोल रूम से सम्पर्क साधकर सूचना सभी मेला क्षेत्र में दी। सूचना मिलने पर उनका परिवार मायापुर थाने पहुंचा और उन्होंने बच्चे व उसकी नानी को सकुशल पाकर पुलिस व समिति सदस्यों को धन्यवाद दिया।

इसी तरह पुलिस प्रशासन द्वारा दिये गए दिशानिर्देश के अनुसार अन्य सदस्यों ने भी यात्रियों से कोविड से बचाव हेतु मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने व उचित दूरी बनाये रखने की अपील की व पुलिस को सहयोग करते हुए यातायात रूट डायवर्सन के कारण इधर उधर भटकते यात्रियों का सही मार्गदर्शन किया।