News

ऋषिकेश महाविद्यालय की संपत्ति पर अवैध कब्जे को लेकर छात्र नेताओं ने दिया उप जिलाधिकारी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन।

ऋषिकेश दिनांक 9 मार्च 2021_
पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की संपत्ति पर अवैध कब्जे को लेकर छात्र नेताओं ने उप जिलाधिकारी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन दिया है। उप जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि ऋषिकेश स्थित रेलवे रोड निकट अंबेडकर चौक पर महाविद्यालय की एक संपत्ति है। जिस पर कब्जा धारी द्वारा अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें पूर्व में भी उप जिलाधिकारी द्वारा रोक लगाई गई थी, परंतु इसके बावजूद भी कब्जा धारी द्वारा गुपचुप तरीके से उक्त संपत्ति पर अर्ध रात्रि में निर्माण कराया जा रहा है। उक्त संबंध में आज एक प्रतिनिधिमंडल महाविद्यालय के प्राचार्य से भी मिला और उन्हें एक ज्ञापन के माध्यम से पूरे मामले से अवगत कराया गया। इसमें जिला कांग्रेस के पूर्व सचिव गौरव यादव गोल्डी ने बताया कि यह संपत्ति पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की है जिस पर भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ है।

सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार जाटव ने बताया कि यह संपत्ति का मुकदमा निचली अदालत में महाविद्यालय जीत चुका है एवं वर्तमान में यह मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। छात्र नेता उमेंद्र सिंह ने कहा कि यह संपत्ति श्री भरत मंदिर ऋषिकेश छात्रावास के लिए महाविद्यालय को दी गई थी जिस पर भू माफियाओं ने अवैध कब्जा किया हुआ है। कुछ दिन पहले भी छात्रावास की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया था परंतु इसके पश्चात भी भूमाफिया द्वारा अवैध कार्य चल रहा है। सभी छात्र छात्राओं ने उपजिलाधिकारी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य से इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। मौके पर कमल प्रजापति, उमेंद्र सिंह, रोहित नेगी, निषाद बागड़ी, अमर निषाद, शिवम, अतुल, राहुल, दीक्षा, सोनम आदि उपस्थित थे।