News

*टोल प्लाजा के स्थगन तक जारी रहेगा आंदोलन – राजपाल खरोला।*

ऋषिकेश दिनांक 22 जून 2021_
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की छिददरवाला टोल प्लाजा के विरोध में विगत 22 दिन से चल रहे सांकेतिक धरने को आज क्रमिक अनशन में तब्दील कर दिया गया, आज से रोजाना 5 लोग सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक भूखा रहकर इस आन्दोलन को गति प्रदान करने का कार्य करेंगे।


खरोला ने कहा की क्षेत्रीय विधायक का यह व्यवहार अत्यधिक निंदनीय है, क्षेत्र की जनता उनके इस व्यवहार को देख रही है और समय आने पर निश्चित ही उनको इसका जवाब भी देगी ।